हीरो इलेक्ट्रिक बाइक, HERO Electric Bike कब लांच होगी, HERO Electric Bike AE-47, Electric Bike 2022, upcoming Electric Bike in india, best Electric Bike in india, Hero Electric AE-47 E-Bike Images, Hero Electric AE 47 Price in India, Mileage, hero electric bike price in india, new hero electric bike,
बदलते समय के साथ भारतीय कार और बाइक बाजार भी बदल रहा है पेट्रोल और डीजल की कार बाइक को छोड़ा लोग इलेक्ट्रॉनिक बाइक और कार की तरफ जा रहे हैं भारत में कार मार्केट लगातार बढ़ रहा है ऊपर से पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों की कमर तोड़ के रख दी है इसी बीच उम्मीद की किरण बनकर आई है इलेक्ट्रॉनिक कार और बाइक आने वाला समय इनका होने वाला है क्योंकि सरकार भी इलेक्ट्रॉनिक बाइक और कार को ही बढ़ावा देगी और धीरे-धीरे पेट्रोल और डीजल की कारें और बाइक बंद करने की तरफ जाएगी
यह भी पढ़ें –Bajaj Chetak EV का इंतजार करने वालों के लिए खुशखबरी इन राज्यों में शुरू हुई Bajaj Chetak EV की बिक्री
अगर आप एक BIKE लवर है और आप खरीदना चाहते हैं कोई इलेक्ट्रिक BIKE जो बेहतरीन लुक और स्टाइल के साथ-साथ बेहतरीन फीचर्स भी आपको प्रदान करें और कम कीमत के साथ आए तो आप ही की जरूरतों को पूरा करने के लिए हीरो लेकर आ रही अपनी स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक बाइक जो आपकी सभी जरूरतों के हिसाब से बनाई गई है जो आ रही है स्टाइलिश लुक के साथ, बाइक एक्सपर्ट का माने तो हीरो की यह इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में बड़ा धमाका कर सकती है
इलेक्ट्रिक कार और बाइक्स के मामले में अब हीरो किसी से भी पीछे नहीं रहना चाहता है बदलते हुए मार्केट के हिसाब से हीरो भी अपने आप को इलेक्ट्रॉनिक रूप में पेश कर रहा है हीरो लाने जा रही है अपनी शानदार इलेक्ट्रिक बाइक जिसका नाम है HERO AE-47 BIKE हीरो जहां अपनी बेहतरीन पेट्रोल बाइक के लिए जाना जाता है तो वही अब हीरो कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक के मार्केट में भी कदम रख चुका है और इसी के तहत HERO लांच करने जा रहा है अपनी यह इलेक्ट्रॉनिक बाइक जो बेहतरीन स्टाइल और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ आने वाली है
यह भी पढ़ें –Dr Lal Pathlabs की फ्रैंचाइज़ी लेकर करें महीने की लाखों की कमाई
HERO Electric Bike AE-47 कब तक लांच हो सकती है
HERO Electric Bike के लॉन्च होने की ऑफिशल डेट तो अभी सामने नहीं आई है पर मीडिया सूत्रों की माने तो यह बाइक मार्च 2022 तक लांच हो सकती है कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 85 किलो मीटर प्रति घंटा है। 0-60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे 9 सेकंड का समय लगेगा।
यह भी पढ़ें –अमूल Products फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे 2022 में पूरी जानकारी
लॉन्च के बाद कितनी हो सकती है HERO Electric Bike AE-47 की Price
मिली जानकारी के अनुसार HERO Electric Bike AE-47 की प्राइस 100000 से 150000 के बीच हो सकती है ऑफिशियल तौर पर इसकी प्राइस का अभी पता नहीं चला है
आइए जानते हैं इसके Specification के बारे में
अभी इसके माइलेज का पता नहीं चला है पर हमें मिली जानकारी के अनुसार यह एक बार चार्ज करने में लगभग 160 किलोमीटर तक की दुरी तय कर पाएगी अगर इसके मोटर की बात की जाए तो यह बाइक 4000 वाट की पावरफुल Hub Moter के साथ आएगी साथ ही यह बाइक Self Start स्टार्ट रहेगी अगर बात करें इसके ब्रेक सिस्टम की तो ब्रेक के बारे में जो जानकारी बाहर आई है उसके अनुसार कंपनी इस बाइक के अंदर आपको DISC BRAKES फ्रंट और बैक दोनों में ही देने वाली है
HERO Electric Bike AE-47 की खासियत और फीचर्स
Engine and Transmission
Drive Type | Hub motor |
Motor Power | 4000 W |
Range | 160 km/charge |
Starting | Self Start Only |
Transmission | Automatic |
Features and Safety
Charging Point | Yes |
Speedometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Console | Digital |
Pass Switch | Yes |
Clock | Digital |
Riding Modes | Yes |
Navigation | Yes |
Additional Features | Reverse Switch |
Chassis and Suspension
Body Type | Electric Bikes |
Front Suspension | Inverted Front Fork |
Rear Suspension | Monoshock |
Electricals
Headlight | LED |
Turn Signal Lamp | LED |
Tail Light | LED |
Battery Type | Lithium-ion |
Low Battery Indicator | Yes |
YesTyres and Brakes
Wheels Type | Alloy |
Front Brake | Disc |
Rear Brake | Disc |
हीरो इलेक्ट्रिक बाइक कब लॉन्च हो रही है?
HERO Electric Bike AE-47 मार्च 2022 में लॉन्च होने कि उम्मीद है. कंपनी की यह पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी. हीरो इलेक्ट्रिक एई-47 में कंपनी ने 48V/3.5 kWh का बैटरी पैक दिया है. इसके साथ ही इसमें 4,000 वॉट की मोटर होगी
हीरो इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत क्या होगी?
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार HERO Electric Bike AE-47 की प्राइस 100000 से 150000 के बीच हो सकती है ऑफिशियल तौर पर इसकी प्राइस का अभी पता नहीं चला है
हीरो इलेक्ट्रॉनिक बाइक AE-47 की रेंज कितनी है?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी रेंज 160 से 200 किलोमीटर तक हो सकती है