रवींद्र जडेजा होगे अब CSK के नये कमान, ms dhoni, ms dhoni age, ms dhoni photos, ipl ms dhoni, ms dhoni retire, ms dhoni csk, ravindra jadeja, ravindra jadeja age
रवींद्र जडेजा होगे अब CSK के नये कमान, IPL में हुआ बड़ा फेरबदल
IPL शुरू होने से पहले ही गुरुवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. MS Dhoni ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ दी है. धोनी ने अपनी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंपी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. MS Dhoni ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ दी है. अब उनकी जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कमान सौंपी गई है. MS Dhoni अब बतौर खिलाड़ी टीम के लिए खेलते रहेंगे. MS Dhoni 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत से ही (CSK) के कप्तान रहे. इस बीच सिर्फ दो साल उन्होंने सीएसके की कप्तानी नहीं की क्योंकि तब स्पॉट फिक्सिंग मामले के कारण टीम पर दो साल का प्रतिबंध लगा था.
सीएसके ने एक बयान जारी किया है उस बयान में कहा गया है कि ‘MS Dhoni ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपने का फैसला किया है और धोनी ने टीम का नेतृत्व करने के लिए रवींद्र जडेजा को चुना है. आप को बता दे कि रवीन्द्र जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का एक अभिन्न हिस्सा बन गए हैं और वह सीएसके की कप्तानी करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी होंगे.’
आप को जानकारी के लिए दे कि चेन्नई टीम ने इस बार जडेजा और धोनी समेत 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. जबकि धोनी को इस सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए में ही रिटेन किया. यह रिटेन का फैसला भी MS Dhoni का ही था उन्होंने जानबूझकर जडेजा को अपने ऊपर रखा था इससे यह शुरुआत में ही अंदाजा लग गया था कि जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है. उनके अलावा मोईन अली को 8 करोड़ और ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.

जडेजा CSK टीम के तीसरे कप्तान होंगे
33 साल के जडेजा 2012 से चेन्नई टीम के साथ बने हुए हैं. वह सीएसके टीम के तीसरे कप्तान होंगे. आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही महेंद्र सिंह धोनी ही टीम की कप्तानी कर रहे थे. धोनी ने 213 मैच में कप्तानी करते हुए टीम को 130 मैच में जीत दिलाई है. MS Dhoni के अलावा बीच में सुरेश रैना ने भी 6 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम सिर्फ 2 ही मैच जीते पाई थी.
Ms Dhoni Age-आप को बता दे कि 40 साल के MS Dhoni 2008 में जब IPL लीग की शुरुआत हुई थी तब से आज तक वो सीएसके के कप्तान रहे हैं और इस बात से यह भी अनुमान लग रहा है कि यह MS Dhoni आखिरी आईपीएल हो सकता है. वह पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी माना है, ‘रवींद्र जडेजा पिछले कुछ वर्षों में एक खिलाड़ी के रूप में जिस तरह से परिपक्व हुए हैं, जिस तरह से अपने खेल के संदर्भ में उन्होंने तालमेल स्थापित किया है और जिस तरह से वह मैच की परिस्थितियों के अनुसार खेलते हैं, वह लाजवाब है.’
यह भी पढ़ें –मशहूर डांसर Prabhu Deva बनने जा रहे हैं IPS अफसर; नहीं करेंगे किसी एक्ट्रेस साथ रोमांस
2022 के आईपीएल का पहला मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जायेगा
CSK टीम मैनेजमेंट ने कप्तानी में यह बड़ा फेरबदल का फैसला टूर्नामेंट के आगाज से ठीक दो दिन पहले ही किया है. टूर्नामेंट का आगाज 26 मार्च से होगा. ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. जडेजा की कप्तानी में चेन्नई टीम इस बार अपना खिताब बचाने और 5वां टाइटल जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
सीएसके में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड:
रिटेंशन लिस्ट- रवींद्र जडेजा (16 करोड़), MS Dhoni (12 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (8 करोड़), मोईन अली (6 करोड़).
बल्लेबाज/विकेटकीपर- रॉबिन उथप्पा (2 करोड़), अंबति रायडू (6.75 करोड़), डेवोन कॉनवे (1 करोड़), सुभ्रांशु सेनापति (20 लाख), हरि निशांत (20 लाख), एन जगदीशन (20 लाख).
ऑलराउंडर- ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़), शिवम दुबे (4 करोड़), राजवर्धन हेंगरगेकर (1.50 करोड़), ड्वेन प्रिटोरियस (0.50 करोड़), मिचेल सेंटनर (1.9 करोड़), प्रशांत सोलंकी (1.20 करोड़), क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़), भगत वर्मा (20 लाख).
गेंदबाज- दीपक चाहर (14 करोड़), केएम आसिफ (20 लाख), तुषार देशपांडे (20 लाख), महीश तीक्ष्णा (70 लाख), सिमरजीत सिंह (20 लाख), एडम मिल्ने (1.90 करोड़), मुकेश चौधरी (20 लाख).
यह भी पढ़ें –फ्रेंचाइजी क्या है और ये कितने प्रकार की होती है 2022